Tamboli Jamat
Pimpri Chinchwad

    Anjuman Ittehad Tambolian Jamat  Pimpri Chinchwad, Pune. Reg.no.1904  

   Haji Tajuddin Kasam Tamboli (President) Pataswale (9850354338)

 

अंजुमन इत्तेहाद तंबोलियान जमात पिंपरी चिंचवड शहर के काम की कारगुजारी रजि.नं.१९०४ /९४

1. हर साल वधु वर मेळावा रख के रिश्ते जोड़ने का काम होता है. ये प्रोग्राम का खर्चा पिंपरी चिंचवड के जमती भाईयो के ताउन से होता है. वेबसाइट (www.tambolijamatpcmc.com) के ज़रिये लड़के-लड़की का बायोडाटा की मालूमात देने के वजह से बोहोत सारे रिश्ते जुड़ते है. पुरे साल वेबसाइट पे नए बायोडाटा एड़ किये जाते है और उनको कॉल कर के शादी के बारे में अपडेट लेते है.

2. शादी के बाद अगर लड़का लड़की के मसाइल होते है, तो आपस में समझोता करने का काम करते है. दारुल कज़ा के ज़रिये मसाइल को हल करते है. यह तमाम काम फि सबिल्लिलाह किया जाता है.

3. हज को जाने वालो को हज कमिटी फॉर्म भर के उनकी हज को जाने तक की खिदमत की जाती है.
हज और उमरह जाने वालो को गाइडेंस के साथ उनकी गुलपोशी की जाती है.

4. १० वी, १२ वी और ग्रेजुएट बच्चो को गिफ्ट, गाइडेंस और उनका इस्तेकबाल किया जाता है.
स्कूल और कॉलेज एडमिशन और फॉर्म भरने के लिए मदत की जाती है.

5. हॉस्पिटल और मेडिकल लाइन से मदत की जाती है.
पेशंट को जाकर मिलना और उनका जायजा लेना, जमात के तरफ से हो सके उतने पैसो की मदत करते है.हॉस्पिटल में किसी का इन्तेकाल हुआ तो हमारे जमात के साथी हॉस्पिटल में जाकर पूरा पेपर वर्क करना (सर्टिफिकेट पास) लेना,
अम्बुलेंस का इन्तेजाम करना, कर्ब्रस्तान में जाकर पास जमा करना और भाति का खाना घर तक पोहोचाने का काम करते है.

6. जाकत और फ़ित्र जमा करना (रमजान) में बेवा और यतीम को किट देना, जरूरतमंद को तहकीक कर के पैसे की मदत करते है.

7. सदका के डब्बो में पैसे जमा करके जरूरतमंद को तहकीक कर के पैसे की मदत करते है.

8. महावारी चंदा ५० रु (सलाना चंदा - ६००) जमा करते है. हर प्रोग्राम में खर्च कर के उसका हिसाब रखते है.

9. हर साल नए कार्यकारनी और अध्यक्ष को चुन के खिदमत करने का काम देते है.

10. तमाम प्रोग्राम हमारे पिंपरी चिंचवड के भाइयो के ताउन से किये जाते है.

Need Help ?