About Us & Our Work

Anjuman Ittehad Tamboliyan Jamat Established in 1994
Reg.No.1904/94/Pune

अंजुमन इत्तेहाद तंबोलियान जमात पिंपरी चिंचवड शहर काम की कारगुजारी रजि.नं.१९०४

अंजुमन इत्तेहाद तंबोलियान जमात पिंपरी चिंचवड शहर के काम की कारगुजारी रजि.नं.१९०४ /९४

अॅफीस : ३६/५ , कमल अॅटोमोबाइल, लाल टोपी नगर, मोरवाडी, पिंपरी, पुणे.

Sunday -11am -5pm मो . 7507236036

                                            
1. वधु वर मेळावा -

पिंपरी चिंचवड तंबोली जमात हर साल वधु वर मेळावा लेते है, जिस से रिश्ते जोड़ने का काम होता है , ये साल करीबन १७० से ज़यादा रिश्ते जुड़े है. यह काम सिर्फ अल्लाह को राज़ी करने के की नियत से किया जाता है और ये प्रोग्राम  का खर्चा सिर्फ पिंपरी चिंचवड के जमती भाईयो के ताउन से होता है.

२. वेबसाइट (www.tambolijamatpcmc.com) -

वेबसाइट के ज़रिये से लड़के-लड़की का बायोडाटा की मालूमात देने के वजह से घर बैठे  बोहोत सारे रिश्ते जुड़ते है और ये साल करीबन १७० से जायदा रिश्ते जुड़े है .पुरे साल वेबसाइट पे नए बायोडाटा एड़ किये जाते है और उनको कॉल कर के शादी के बारे में अपडेट लेते है .

३ . मिया-बिवि के मसाईल -

शादी के बाद अगर लड़का लड़की के मसाइल आते है, तो आपस में सुलाह याने समझोता करने का काम जमात करती है. आगे कि रेहबरी भी  करती  है. दारुल कज़ा के ज़रिये मसाइल को हल करते है .यह तमाम काम फि सबिल्लिलाह किया जाता है .

. हज और उमरह जाने वालो कि गुलपोशि -

हज मे जाने वालो को  हज कमिटी का फॉर्म भर के उनकी हज को जाने तक की खिदमत की जाती है .हज और उमरह जाने वालो को गाइडेंस के साथ उनकी गुलपोशी की जाती है  


५ .पढ़ाई के बारे मे -

१० वी , १२ वी और ग्रेजुएट बच्चो कि हौसला अफ़जाई कि जाती है. बच्चो  को तंबोली समाज सर्टिफिकेट, ट्रॉफी , गिफ्ट और करियर गाइडेंस  के साथ  उनका इस्तेकबाल किया जाता है. स्कूल और कॉलेज एडमिशन और फॉर्म भरने के लिए मदत की जाती है.


६. हॉस्पिटल और मेडिकल लाइन से मदत. -

पेशंट को जाकर मिलना और उनका जायजा लेना, जमात के तरफ से हो सके उतने पैसो की मदत करते है. होस्पिटल में किसी का इन्तेकाल हुआ तो हमारे जमात के साथी हॉस्पिटल में जाकर पूरा पेपर वर्क करना ( सर्टिफिकेट पास ) लेना, अम्बुलेंस का इन्तेजाम करना , कर्ब्रस्तान में जाकर पास जमा करना और भाति का खाना घर तक पोहोचाने का काम करती है.


७. जकात और फ़ित्रा -

जकात और फ़ित्रा  जमा करना, रमजान में बेवा, यतीम और जरूरतमंद  को किट और पैसे की मदत करते है.


८. सदके के डब्बे -

सदका के डब्बो में से पैसे जमा करके जरूरतमंद को तहकीक कर के पैसे की मदत करते है.


९. महावारी चंदा -

महावारी चंदा ५०रु (सलाना चंदा - ६०० ) जमा करते  है . हर प्रोग्राम में खर्च कर के उसका हिसाब रखते है . हर साल अॅड़ीट किया जाता है .                                            



१०. हर साल एक साल कि नयी कार्यकारनी -

हर साल एक साल कि नयी कार्यकारनी बनाई जाति है उसमे अध्यक्ष, उप - अध्यक्ष, सेक्रेटरी और खजिनदार कार्यकारनी को चुन के खिदमत करने का मौका देकर सबको काबील बनाने  कि कोशिश करते है.

११. हर पाच साल के बाद मुख्य कार्यकारनी का चुनाव -                                  


  हर पाच साल के बाद मुख्य कार्यकारनी का चुनाव होता है जिसमे ११ लोग चुने जाते है उसमे से वह ११ लोग आपस मे  अध्यक्ष , उप - अध्यक्ष, सेक्रेटरी और खजिनदार चुनते है.  धर्मादाय आयुकत पुने के पास चेंज आँफ़ रिपोर्ट किया जाता है.

१२. कोविड के बीमारी - में लोगो की हमारा जमात के साथियो ने बोहोत मदद की है .जैसे की पैसे देकर, किट देकर, हॉस्पिटल के लाइन से और इन्तेकाल के बाद मदत की है.

१३. पूरग्रस्त - के वक्त लोगो को राशन किट और पैसे देके उनकि मदत की है .  

तंबोली जमात आप सब का  इस्तकबाल करते  है, बदलते वक़्त के साथ और बदलती नई टेक्नॉलजी को ध्यान मे रखते हुवे। ये हमारा कदम है टेक्नोलॉजी की तरफ । तंबोली जमात की वेबसाइट ,रीशतॊका ऍप, फेसबुक पेज,whatsapp ग्रुप और youtube चैनल को Like, Share और subscribe करे  ।  

Facebook page :- https://www.facebook.com/TamboliJamatpcmc

Youtube Channel :- Tamboli Times  –  https://www.youtube.com/channel/UCJchmMj-CmDgVTJIUO-zPzw

Email :- [email protected]

Contact :- Arman ( 9373705050 )

।।शुक्रिया।

Mission

Fulfill all the needs of Each Person. Help them in there problems. 

Values

About Us
This is a Helping , Social work , Blog site
If you have any query regrading Site, Advertisement and any other issue, please feel free to contact at [email protected]

Contact Us

 

If you have any query regrading Site, Advertisement and any other issue, please feel free to contact at [email protected]

Need Help ?