१. तयम्मुम करने के लिए अपने दिल में नियत करें
२. अपने चेहरे का अच्छे से मसह करें धुल पाक मिटटी या मिटटी की दिवार पर हाथ मार कर.
३. इसी तरह हाथ मारकर अपने दोनों हाथो का कोनियो के ऊपर तक मसह करना.
तयम्मुम की सुन्नतें
1.सबसे पहले बिस्मिल्लाहिर्रहमांनिर्रहीम
2. अपने दाएं हांथों से सुरु करें
3. अगर आप अंगूठी पहने है तो उसे उतार कर तयम्मुम करें और उंगलियों का खिलाल करे .
4. यह पढ़ें “अश्हदो अल्लाइलाहा इल्लल्लाहो व अश्हदो अन्ना मुहम्मदर रसूलुल्लाह “